हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पांवटा ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा, वसूला इतना जुर्माना - Poanta traffic police

पांवटा साहिब ट्रैफिक पुलिस टीम ने भी कानून नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दरअसल बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, ओवर स्पीड, विदाउट मास्क, ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान काटना शुरू कर दिया है.

पांवटा ट्रैफिक पुलिस टीम
फोटो.

By

Published : Aug 29, 2020, 7:18 PM IST

पांवटा साहिब:कोरोना काल में प्रदेश में बाहरी राज्यों की सीमाओं पर अब आवाजाही शुरू हो गई है. ऐसे में शहर में दिन प्रतिदिन वाहनों की आवाजाही बढ़ती जा रही है. वहीं, पांवटा साहिब ट्रैफिक पुलिस टीम ने भी कानून नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

दरअसल ट्रैफिक पुलिस टीम ने बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, ओवर स्पीड, विदाउट मास्क, ड्रिंक एंड ड्राइव आदि के चालान काटना शुरू कर दिया है. पिछले 5 दिनों में ट्रैफिक पुलिस पांवटा, मांजरा और पुरुवाला ने वाहन चालकों से 45 हजार 300 सौ रुपये का जुर्माना वसूला है.

वीडियो रिपोर्ट.

इसमें पांवटा ट्रैफिक टीम ने 31,500, पुरुवाला थाने की टीम ने 6 हजार 200 सौ रुपये और मांजरा थाना की टीम ने 7 हजार 600 सौ रुपये का जुर्माना वसूला है. पांवटा साहिब के बाजारों में अब वाहनों की आवाजाही बढ़ चुकी है.

शहर में दो पहिया वाहन दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में ट्रैफिक कानून नियमों का उल्लंघन करने वालों पर और नो एंट्री में घुसे ट्रक चालकों पर टीम ने सख्ती बढ़ा दी है. पांवटा पुलिस एक और लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ा रही है. वहीं, दूसरी ओर लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है.

ट्रैफिक पुलिस टीम पांवटा बद्रीपुर चौक, परशुराम चौक और विश्वकर्मा चौक पर सख्ती से कार्रवाई अमल में ला रही है. ट्रैफिक पुलिस के सख्त रवैया के कारण लोग कानून के नियमों का पालन करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

बाहरी राज्यों व शहर के कई युवा नियमों का उल्लंघन भी कर रहे है. उन पर ट्रैफिक पुलिस और पांवटा पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है, जिससे शहर में यातायात बाधित ना हो व शहर की जनता को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. ट्रैफिक पुलिस के इस सख्त रवैये से शहर में एक्सीडेंट की वारदातों पर भी काफी लगाम लग चुकी है.

पढ़ें:DYFI प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details