हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा: व्यापारियों की सरकार से मांग, बारी-बारी दुकानें खोलने की दे अनुमति - Paonta traders submitted memorandum to SDM

पांवटा साहिब के व्यापारियों का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. व्यापारियों ने कहा कि वह सब कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सरकार के साथ हैं, लेकिन सरकार को भी उनके बारे में सोचना चाहिए. व्यापारियों ने सरकार से कुछ समय के लिए दुकानें खोलने की मांग की. इसके लिए सभी व्यापारी एसडीएम पांवटा से मिले और उन्हें अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.

Photo
फोटो

By

Published : May 22, 2021, 3:53 PM IST

पांवटा साहिब: शहर के व्यापारियों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम पांवटा को ज्ञापन सौंपा है. व्यापारियों ने एसडीएम से मांग की है कि उन्हें बारी-बारी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए. व्यापारियों ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. दुकानें बंद होने से न तो व्यापारी अपनी दुकानों का किराया दे पा रहे हैं और न ही बच्चों की फीस अदा कर पा रहे हैं. ऐसे में रोजी-रोटी का भी खतरा उन पर मंडराने लगा है.

कोरोना कर्फ्यू में व्यापारियों को नुकसान

पांवटा साहिब के व्यापारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार सभी दुकानों को बारी-बारी से खोलने की अनुमति दे, ताकि व्यापारिक वर्ग की आर्थिक स्थिति भी पटरी पर आ सके. व्यापारियों ने कहा कि वह इस मुश्किल समय में सरकार के साथ हैं पर सरकार को भी उनके बारे में सोचना चाहिए. इस दौरान व्यापारियों ने अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सभी दुकानों को बारी-बारी से खोलने का निर्देश देना चाहिए.

वीडियो.

व्यापारियों ने बताया कि दिन-प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जा रही है, ऐसे में कूलर-पंखे की दुकानें बंद होने से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. इसके अलावा शादियों का सीजन भी चल रहा है, ज्वेलर्स की दुकानें बंद होने से लोगों को मुश्किलें हो रही हैं. पांवटा एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि व्यापारियों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है, जिसे हिमाचल सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:शांता कुमार ने PM को लिखा खत, स्वदेशी कम्पनियों को कंपलसरी लाइसेंस देने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details