हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब विजिलेंस को मिली बड़ी कामयाबी, एक लाख रिश्वत लेते टीसीपी अधिकारी गिरफ्तार - डीएसपी विजिलेंस तेजेंद्र सिंह

विजिलेंस टीम पांवटा ने शुक्रवार को एक टीसीपी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. विजिलेंस को शुक्रवार देर शाम शिकायतकर्ता ने टीसीसी में तैनात ऑफिसर की रिश्वत लेने पर शिकायत की थी.

Paonta Sahib Vigilance
एक लाख रिश्वत लेते टीसीपी अधिकारी गिरफ्तार.

By

Published : Jan 17, 2020, 9:14 PM IST

पांवटा साहिब: विजिलेंस टीम पांवटा को शुक्रवार दोपहर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. विजिलेंस टीम ने टीसीपी के अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम अधिकारी काम करवाने के एवज में शिकायतकर्ता से पैसे मांग रहा था. शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को अधिकारी की शिकायत कर दी. शिकायत के बाद विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए अधिकारी को पैसे लेने के बाद रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

वीडियो रिपोर्ट.

गुप्त सूचना के आधार पर विजिलेंस टीम ने फ्लाइंग ऑफिसर अक्षित मेहता को स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर से एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रॉपर्टी डीलर से प्लॉट की एवज में एक लाख रुपये मांग रहा था.

डीएसपी विजिलेंस तेजेंद्र सिंह ने मामले में पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विजिलेंस टीम की भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने लोगों को आग्रह किया है कि कोई रिश्वत मांगता है तो उसकी सूचना विजिलेंस टीम को दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details