पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के एसडीएम का सोलन नगर निगम के आयुक्त पद पर तबादला कर दिया गया है. पांवटा साहिब में नए एसडीएम के आदेश नहीं हुए हैं. इसलिए नाहन के एसडीएम रजनेश कुमार को पांवटा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
पांवटा एसडीएम का तबादला
जानकारी मुताबिक पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात दीप्ति मंढ़ोत्रा को कुल्लू में सहायक बंदोबस्त अधिकारी के पद पर ट्रांसफर किया गया है. वो भू अधिग्रहण अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगी, भाषा, कला और संस्कृति विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर पोस्टिंग का इंतजार कर रहे डॉ. सुरेश चंद जसवाल को तैनाती दी गई है.