पांवटा साहिब: शिक्षा का व्यवसायीकरण करने वाले निजी स्कूलों पर सरकारी चाबुक चलना शुरू हो गया है. आज एआरटीओ ने सरकार के आदेश पर शहर के कई स्कूलों के बसों का नियम तोड़ने पर चालान काटा. इन स्कूलों में बच्चों को पशुओ की भांति ठूंस-ठूंस कर ले जाया जा रहा था. पांवटा साहिब एआरटीओ ने कार्रवाई करते हुए तकरीबन 20 स्कूली बसों का चालान काटा है. जिनमें पांवटा साहिब के कई नामी स्कूल भी शामिल हैं.
गौरतलब है कि प्राइवेट स्कूल शिक्षा के नाम पर छात्रों के अभिभावकों से मोटी रकम वसूलते हैं. इसके बावजूद भी इन बच्चों को सुविधा के नाम पर बसों में भेड़-बकरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर ले जाते हैं. कई दिनों से एआरटीओ को इसकी शिकायत मिल रही थी. सरकार के आदेश पर आज पांवटा साहिब में एआरटीओ ने चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें कई प्राइवेट स्कूलों की बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाया जा रहा था. साथ ही बसों में मानकों की भी अनदेखी की जा रही थी.