पांवटा साहिब:कोरोना संकट को लेकर देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. कोरोना संकट के दौर में पुलिस को जहां सोशल डिस्टेंसिंग सहित फ्रंट पर रहकर जंग जीतने के लिए लड़ना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ नशा तस्कर इसका फायदा उठाने में लगे हैं, लेकिन पुलिस दोहरी भूमिका को अच्छे से निभाकर नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. ताजा मामला कच्ची शराब और लहान का पुरुवाल पुलिस थाना इलाके का है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम पुरूवाला पुलिस स्टेशन में मुखबिर ने सूचना पर टीम ने कुंजा मतरालियों के जंगलों में छापा मारा. यहां 8 ड्रमों में भरी अवैध लाहन व कच्ची शराब बरामद की. पुलिस की छापेमारी की भनक लगने के बाद आरोपी भागने में कामयाब हो गए. पुलिस के मुताबिक करीब दो हजार लीटर कच्ची शराब और लाहन बरामद की गई. इसके अलावा भट्टियों को भी नष्ट किया गया.
डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि पुरुवाला पुलिस टीम नशा तस्करों पर नकेल कस रही है. करीब 2 हजार लीटर कच्ची शराब बरामद कर भट्टियों को नष्ट किया गया. 15 दिनों में दो अलग जगहों में अवैध लाहन का भंडाफोड़ किया. एसएच ओ विजय रघुवंशी को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद जंगलों में नशा तस्करों के खिलाफ टीम का गठन कर दबिश दी गई, लेकिन कच्ची शराब के तस्कर भागने में कामयाब हो गए. कौन लोग कच्ची शराब बनाकर बेच रहे थे इसका पता लगया जा रहा है. उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.