हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, कोरोना से बचाव के बताए गए तरीके - Police awareness campaign

कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पांवटा साहिब में पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. इस दौरान डीएसपी ने लोगों से कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है.

फोटो.
फोटो.

By

Published : Apr 22, 2021, 10:43 PM IST

पांवटा साहिब: प्रदेश भर में कोरोना को लेकर पाबंदियां लागू हो रही हैं. इस बीच गुरुवार को पांवटा साहिब पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया. डीएसपी, थाना प्रभारी सहित दर्जनों पुलिसकर्मी पांवटा साहिब के मुख्य बाजार से बाल्मीकि चौक, गीता भवन, बस स्टैंड, विश्वकर्मा चौक और परशुराम चौक तक लोगों को जागरूक करते हुए नजर आए.

हिमाचल प्रदेश में सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती बरतना शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्पष्ट कर दिया है कि जरूरत पड़ी तो और सख्ती बरती जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

जरूरी हो तभी घर से निकले बाहर

पांवटा साहिब में डीएसपी बीर बहादुर और थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान बाजार में मौजूद लोगों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक किया. बीर बहादुर सिंह ने लोगों से अपील की कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. मास्क पहनें, हाथों को सैनिटाइज करें और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सामाजिक दूरी बनाकर रखें.

कोरोना नियमों का करें पालन

डीएसपी बीर बहादुर ने कहा कि कुछ नियमों का पालन करके कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस नियमों के पालन के लिए लोगों को जागरूक कर रही है और जहां जरूरत पड़ेगा वहां सख्ती भी बरती जाएगी.

ये भी पढ़ें: सिरमौर जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के साथ बनाई ये रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details