पांवटा साहिब: कोरोना संकट के बीच प्रदेश में नशा तस्कर भी सक्रिय होते जा रहे हैं. जिला सिरमौर में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद नशा तस्कर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, लेकिन पुलिस भी अपनी तरफ से गोरखधंधा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है. पांवटा साहिब के पुरुवाला थाने की टीम ने 2000 लीटर अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है.
बता दें कि सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ दिनों से कुंजा गांव के यमुना फॉरेस्ट एरिया के किनारे भट्टियों में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर अवैध शराब को मौके पर नष्ट कर दिया. वहीं, पुलिस के पहुंचने से पहले ही अवैध शराब के कारोबारी भागने में कामयाब हो गए.