हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब पुलिस कोरोना को लेकर सख्त, बिना मास्क वालों के काटे चालान

सोमवार को बांगरण चौक मेन बाजार पांवटा बस स्टैंड, गुरु गोविंद सिंह चौक विश्वकर्मा चौक पर डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर तैनात पुलिस टीम को आदेश दिए कि मास्क ना पहनने वालों के चालान काटे. इस दौरान पांवटा बस स्टैंड पर भी भारी पुलिस बल तैनात रहा और मास्क की चेकिंग की गई.

Paonta Sahib Police news, पांवटा साहिब पुलिस न्यूज
फोटो.

By

Published : Mar 22, 2021, 7:38 PM IST

पांवटा साहिब: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ते देख पांवटा पुलिस अब कोरोना महामारी को लेकर सख्त हो गई है. बता दें कि डीएसपी पांवटा वीर बहादुर प्रतिदिन स्वयं सड़कों पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं कि लोग कोरोना नियमों को फॉलो कर रहे हैं या नहीं.

इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस बल सड़कों पर नजर आया और लोगों को मास्क ना लगाने पर सख्ती बरती और मास्क लगाने के लिए जागरूक किया. बांगरण चौक मेन बाजार पांवटा बस स्टैंड, गुरु गोविंद सिंह चौक विश्वकर्मा चौक पर डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने औचक निरीक्षण किया.

वीडियो.

मास्क ना पहनने वालों के चालान

उन्होंने मौके पर तैनात पुलिस टीम को आदेश दिए कि मास्क ना पहनने वालों के चालान काटे. इस दौरान पांवटा बस स्टैंड पर भी भारी पुलिस बल तैनात रहा और मास्क की चेकिंग की गई. इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस बल कोविड-19 को लेकर सतर्क हो गया है और लोगों के बीच जाकर कोरोना प्रोटोकॉल की गाइडलाइन को समझा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-आंसुओं के बीच गांव में अफसर बिटिया का स्वागत, सरकारी स्कूल में पढ़कर बिना कोचिंग के बनी HAS

ABOUT THE AUTHOR

...view details