पांवटा साहिब:जिले में 48 घंटों के अंदर पुलिस ने 366 चालान कर 88 हजार रुपए वसूल किए हैं. इसमें अधिकतर चालान दोपहिया चालकों के किए गए हैं. पुलिस ने करीब 268 दो पहिया वाहनों से 54 हजार रुपए वसूल किए हैं.
मास्क न पहनने वालों से 24 हजार का जुर्माना वसूला
चालान भुगत चुके लोगों का कहना है कि फोर व्हीलर वाहन चालक भी सड़क नियमों को तोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते लेकिन अधिकतर चालान दो पहिया वाहनों के ही किए जाते हैं. माइनिंग के चालान कर पुलिस ने 5 हजार वसूल किए हैं. मास्क न लगाने पर राह चलते लोगों से 24 हजार जुर्माना वसूल किया गया है.