हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा, 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - पूरूवाला पुलिस की कार्रवाई

पांवटा साहिब में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुरुवाला पुलिस ने 7 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है. पुलिस अलग-अलग मामलों में यह कार्रवाई की है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 7, 2021, 4:05 PM IST

पांवटा साहिब:पुरुवाला थाना के अंतर्गत 2 मामलों में जुआ खेलते 7 लोगों पर मामले दर्ज हुआ है. आरोपियों के पास से तकरीबन 5,600 रुपए भी बरामद किए गए हैं. एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने बताया कि जुए के दो अलग-अलग मामलों में 7 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. यह मामले पुरुवाला थाना में रजिस्टर हुए हैं.

4 जुआरियों से 4 हजार रुपए बरामद

एक मामले में गोजरअडेन के चार लोग जिनमें देवराज, बलजीत सिंह, दिनेश कुमार, अनिल कुमार जुआं खेलने के आरोपी पाए गए. इनके पास ताश और 4 हजार से अधिक पैसे भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने इनपर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

3 जुआरियों से 1,600 रुपए बरामद

दूसरे मामले में गिरीपार क्षेत्र पुरूवाला थाना के मैहरूवाला चौक पर तीन लोग जिसमें रविंद्र चौहान, कांशी राम, राम सिंह चौराहे पर जुआ खेल रहे थे. इनसे 1600 रुपए और ताश पत्ती बरामद की गई है. इनपर भी मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ CM की बैठक, हेलीपोर्ट निर्माण कार्य में तेजी लाने का आग्रह

ABOUT THE AUTHOR

...view details