पावंटा साहिब:लॉकडाउन के दौरान पावंटा साहिब के नगर देवी नगर में दर्जनों ट्रकों की एक साथ एंट्री देख इलाके के लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया. ट्रकों पर गेंहू और चावल के पास लगे हुए थे, लेकिन गाड़ियों में बजरी और रेत भरा हुआ था. कोरोना लॉकडाउन के चलते इलाके में पूरी एहतियात बरती जा रही है और ऐसे में बाहरी राज्यों से ट्रकों की एक साथ एंट्री से लोग घबरा गए.
पांवटा साहिब में दर्जनों ट्रकों की एक साथ एंट्री का विरोध, सैंकड़ों लोगों ने जाम की सड़क - पावंटा साहिब पुलिस
पावंटा साहिब के नगर देवी नगर में दर्जनों ट्रकों की एक साथ एंट्री पर स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ रोष जताया और सड़क को जाम कर ट्रकों को आगे नहीं जाने दिया. पावंटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया.
क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए है. विरोध के तौर पर लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और ट्रकों को आगे नहीं जाने दिया. इस दौरान मौके पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता भी मौजूद रहे. पावंटा साहिब बीजेपी मंडल के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि इन ट्रकों का इस तरह हिमाचल में दाखिल होना चिंता का विषय है. पावंटा साहिब के लोग कोविड- 19 के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं और ऐसे में दर्जनों ट्रकों की एक साथ एंट्री से कोरोना का खतरा भी बढ़ जाता है.
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के युवा नेता व व्यापार मंडल पावंटा साहिब के अध्यक्ष नॉटी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस लापरवाही से क्षेत्र के लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है. सड़कों पर लगे लंबे जाम को देक पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. लिहाजा पांवटा पुलिस के एसएचओ संजय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और आश्वासन दिया कि आगे से क्षेत्र में 75 गाड़ियां ही आएंगी. 75 से ज्यादा गाड़ियों की एंट्री पर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी.