मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने डाली नाटी पांवटा साहिब:गुरु भूमि पांवटा साहिब में 3 दिवसीय होला मोहल्ला की पहली सांस्कृतिक संध्या का आगाज उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का नगर परिषद के अध्यक्ष निर्मल कौर उपाध्यक्ष ओपी कटारिया ने टोपी ,शॉल और राधा कृष्ण की मूर्ति देकर सम्मानित किया.
पंजाबी गीतों पर झूमा पांवटा:पहली सांस्कृतिक संध्या में कार्यक्रम का आगाज सिरमौर के कलाकारों ने प्रस्तुति दी. वहीं ,दलीप सिरमौरी और राजगुरु के गानों ने धमाल मचाकर सबको नाचने पर मजबूर कर दिया. राजगुरु पंजाबी ने अपने गाने की शुरूआत "चार दिनां दा प्यार ओ अड़िए" गाने से की. इसके बाद उन्होंने "चल मेले नू चलिए, दो गलां प्यार दी करिए, मैं अमली नाल ब्या नी करवाना" गाने गाए, जिस पर पंडाल में बैठे दर्शक नाचने लगे.
मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने डाली नाटी:वहीं, दलीप सिरमौरी ने पहाड़ी गानों पर पंडाल में लोगों का दिल जीत लिया. वहीं, मुख्य अतिथि सहित कई लोग थिरकने पर मजबूर हो गए. दलित सिरमौर के गीत पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भी नाटी लगाई. इस दौरान उनके साथ स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित नगर परिषद की टीम मौजूद रही.
सरकार विकास कामों में लगी:उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार विकास को लेकर काम कर रही है. उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए सलाह दी और पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए गए नशा मुक्त पांवटा बनाने की मुहिम की सराहना की. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि नशा मुक्त पांवटा बनाने के लिए पुलिस का सहयोग करें.बता दें कि जब दलीप सिरमौरी ने गीतों की कमान संभाली तो बड़ी संख्या में युवाओं ने नाच-गाकर उनका साथ दिया.
ये भी पढ़ें :Sujanpur Holi Festival: दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर पहाड़ी नाइट में कुलदीप शर्मा ने मचाया धमाल