हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ पांवटा वन विभाग की टीम को मिली सफलता, जंगल में अवैध शराब की 4 भट्टियों को किया नष्ट

पांवटा साहिब वन विभाग की टीम ने टोका जंगल में अवैध शराब चार भट्टियों समेत 12 ड्रमों में रखी 1200 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया है. वन विभाग द्वारा जंगलों में अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं के लिए विशेष अभियान चलाया है. जिसको लेकर पांवटा डीएफओ द्वारा हर क्षेत्र में टीमें गठित की गई है.

Toka forest of Paonta destroyed four distilleries of illegal liquor
अवैध शराब की चार भट्टियां नष्ट

By

Published : Jun 3, 2021, 6:34 PM IST

पांवटा साहिब: जंगलों में अवैध शराब माफियाओं पर वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में पांवटा साहिब वन विभाग की टीम ने टोका जंगल में अवैध शराब की भट्टियों को मौके पर तहस-नहस कर दिया है. दरअसल वन विभाग द्वारा जंगलों में अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं के लिए विशेष अभियान चलाया है. जिसको लेकर पांवटा डीएफओ द्वारा हर क्षेत्र में टीमें गठित की गई हैं.

अवैध शराब की चार भट्टियां नष्ट

जानकारी मुताबिक बी. ओ सुमन्त के नेतृत्व मे वनरक्षक रणवीर, रतन, अनिल और वनकर्मी हरिचंद की टीम को सूचना मिली थी कि टोका वन क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. सूचना मिलते ही वन विभाग ने दबिश डाली और वन विभाग द्वारा मौके पर ही अवैध शराब की चार भट्टियों समेत 12 ड्रमों में रखी 1200 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया. वहीं, वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही अवैध शराब माफिया भागने में कामयाब हो गए थे.

वीडियो.

4000 लीटर लाहन नष्ट

वहीं, पांवटा डीएफओ कुनाल अग्रिश ने बताया कि उनकी टीम ने चार भट्टियों समेत 12 ड्रमों में रखी गई 1200 लीटर लाहन नष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि 15 दिनों में तीसरी बड़ी कार्रवाई जिसमें लगभग 4000 लीटर लाहन नष्ट की.

यह भी पढ़ें :-हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में आवश्यक होगा रैपिड एंटीजन टेस्ट, निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही होगी एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details