पांवटा साहिब:वन विभाग ने अबैध कच्ची शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग ने टोका वन क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की 4 अवैध भट्टियों सहित लाहन के 8 ड्रमों को नष्ट कर दिया. इन ड्रमों में लगभग 1250 लीटर कच्ची शराब को नष्ट कर दिया गया.
वन विभाग ने शराब माफिया पर की बड़ी कार्रवाई
पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने टोका वन क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. यहां विभाग की टीम ने वन क्षेत्र में छापा मारा और शराब की चार चलती भट्टियों को तोड़ दिया जबकि वहां 8 ड्रमों में रखी लगभग 1250 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया. इस अवैध कच्ची लहान बनाने वाले माफिया वन विभाग की टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए.