हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब सीट पर जीते भाजपा के सुखराम चौधरी, कांग्रेस को मिली हार - HP Poll Result 2022

पांवटा साहिब सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी जीत गए हैं. भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी को कुल 30585 वोट पड़े (Paonta Sahib Election Result 2022)

पांवटा साहिब में मतगणना
पांवटा साहिब में मतगणना

By

Published : Dec 8, 2022, 10:12 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 1:37 PM IST

पावंटा साहिब:पांवटा साहिब सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग को पटखनी देते हुए जीत भाजपा की झोली में डाल दी है. बता दें कि पांवटा साहिब सीट के लिए 8 राउंड में मतगणना हुई. भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी को कुल30585 वोट पड़े वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग को कुल 22104 वोट पड़े. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष ठाकुर को 5058 वोट हासिल हुए

पांवटा विधानसभा सीट पर भाजपा के उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की साख दांव पर लगी हुई थी लेकिन वह जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. बता दें कि इस सीट पर 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे (Paonta Sahib Assembly Seat) (sirmaur District Election Result 2022) 12 नवंबर को वोटिंग की बात की जाए तो यहां पर 103 बूथ पर 65 हजार 249 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया, जिसमें 34092 महिलाएं 31156 पुरुष मतदाता थे. वोटिंग प्रतिशत यहां पर करीब 75 प्रतिशत रहा. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 84872 थी .

भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी की बात की जाए तो 3 बार विधायक बन चुके हैं और दो बार चुनाव हार चुके हैं. 2008 में सुखराम चौधरी सीपीएस बने थे. 2020 में ऊर्जा मंत्री का पद उन्हें मिला. सुखराम चौधरी बहाती बिरादरी से संबंध रखते हैं और पांवटा साहिब में बहाती बिरादरी का सबसे ज्यादा वोट बैंक है. किरनेश जंग की बात की जाए तो 1 बार विधायक रह चुके हैं और 2 बार चुनाव हार चुके हैं.

Last Updated : Dec 8, 2022, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details