पांवटा साहिब:निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब में हैरान करने का मामला सामने आया है. आज (सोमवार) सुबह पांवटा साहिब की बद्रीपुर पंचायत में नगर परिषद द्वारा बनाई गई ड्रेनेज चेंबर में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की हालात को देखते हुए यह मामला संदिग्ध बताया जा रहा है.
पांवटा साहिब के बद्रीपुर विनायक ढाबा के नजदीक नगर परिषद की एक ड्रेनेज चेंबर में शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि ड्रेनेज चेंबर का ढक्कन आधा खुला हुआ था. रात के समय इसमें एक का व्यक्ति गिर गया, जिसका शव सुबह पुलिस द्वारा निकाला गया है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति किशनपुर का रहने वाला था, जिसका नाम जगता उर्फ जगत बताया जा रहा है.
वहीं, सूत्रों के अनुसार मामला संदिग्ध है. ड्रेनेज चेंबर के पास एक गाड़ी के टायर के निशान भी मिले हैं. संभवत रात के समय किसी गाड़ी ने इसे हिट किया हो, जिसके कारण यह गंभीर घायल हो गया हो. वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि चेंबर आधा खुला हुआ था, जिसके भीतर किसी व्यक्ति का गिरना काफी मुश्किल है. ऐसा भी हो सकता है कि किसी गाड़ी ने हिट करने के बाद इसे चेंबर में फेंक दिया हो. अब यह जांच का विषय है कि ड्रेनेज चेंबर में आखिर यह शव आया कहां से आया? क्या व्यक्ति रात को खुद इसमें गिर गया या किसी ने उसे चेंबर में फेंका है.