पांवटा साहिब: जिला के पांवटा साहिब मंडल कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा व पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने संयुक्त प्रेस नोट जारी किया. इस प्रेस नोट के जरिए कहा गया कि पांवटा साहिब के शमियाला गांव में चौधरी सुखराम विधायक की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया गया. जिसके लिए ना तो कोई सरकार से अनुमति ली गई और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. साथ ही लोगों को मास्क पहनने के लिए भी नहीं कहा गया.
इस प्रकार पांवटा साहिब की भोली-भाली जनता का जीवन भाजपा विधायक ने खतरे में डाला है. पांवटा साहिब में स्वास्थ्य सुविधाओं का वैसे ही बुरा हाल है. यदि ऐसे किसी कार्यक्रम से कोरोना महामारी फैल जाती है, तो गरीब भोली-भाली जनता का क्या हाल होगा.
कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने प्रेस बयान में कहां कि ऐसा सुखराम ने या उनके किसी भी अधिकारी ने इस बारे में कुछ सोचना सही नहीं समझा. वहां पर सुखराम ने कांग्रेस पार्टी व हमारे पूर्व विधायक के बारे में बहुत गलत शब्द अनाप-शनाप बोला जबकि तथ्य इसके बिल्कुल विपरीत हैं.