हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो का मामला: पांवटा साहिब नगर परिषद की अध्यक्षा कृष्णा धीमान ने दिया इस्तीफा

वायरल वीडियो मामले में नगर परिषद पांवटा साहिब की अध्यक्षा कृष्णा धीमान ने अपना इस्तीफा उपायुक्त सिरमौर को सौंपा है. पांवटा बीजेपी मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि कृष्णा धीमान ने अपने सभी भाजपा के पार्षदों से विचार-विमर्श करके यह फैसला लिया है. उपायुक्त सिरमौर आरके परुथी ने कृष्णा धीमान के इस्तीफे की पुष्टि की है.

krishna dhiman resigns
नगर परिषद की अध्यक्षा कृष्णा धीमान ने दिया इस्तीफा

By

Published : Dec 18, 2019, 11:03 PM IST

पांवटा साहिब: वायरल वीडियो मामले में विपक्षी पार्षदों के हंगामे के बाद बुधवार को नगर परिषद पांवटा साहिब की अध्यक्षा कृष्णा धीमान ने अपना इस्तीफा उपायुक्त सिरमौर को सौंपा है. गौरतलब है कुछ दिन पहले नगर परिषद की अध्यक्षा कृष्णा धीमान के पति और उपाध्यक्ष नवीन शर्मा का सफाई ठेकेदार को ठेका दिलाने के एवज में कथित तौर पर कमीशन लेने का एक वीडियो वायरल हुआ था.

इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टियों ने जमकर बवाल काटा था. मामला बढ़ता देख नगर परिषद के उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था और अब कृष्णा धीमना ने अपना इस्तीफा उपायुक्त सिरमौर को भेज दिया है.

वहीं, बुधवार को नगर परिषद की बैठक में अध्यक्षा कृष्णा धीमान के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया था. कृष्णा धीमान ने बताया कि पार्षदों के हंगामे की वजह से काफी दुख हुआ है. नगर परिषद के कार्य अथवा में पार्टी में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना पहुंचे इस वजह से मैंने इस्तीफा दिया है.

वीडियो

पांवटा बीजेपी मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि कृष्णा धीमान ने अपने सभी भाजपा के पार्षदों से विचार-विमर्श करके यह फैसला लिया है. उपायुक्त सिरमौर आरके परुथी ने कृष्णा धीमान के इस्तीफे की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें:पिता की बंदूक से चली गोली बेटे की गर्दन से हुई आर-पार, मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details