पांवटा साहिब: जनसंख्या बढ़ने के साथ-साथ पांवटा साहिब में गंदगी भी बढ़ रही है. गंदगी के कारण स्थानीय लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद पांवटा साहिब ने सफाई की ओर एक नया कदम बढ़ाने का निर्णय लिया है. नगर परिषद पांवटा के 13 वार्डों को ग्रीन पांवटा क्लीन पांवटा बनाने के लिए एक टीम गठित की है. ये टीम घर-घर जाकर सर्वे करेगी साथ ही जानकारी जुटाएगी किसके घर से कैसा कचरा आ रहा है. इस सर्वे के बाद हर घर में स्टिकर चिपकाए जाएंगे.
नगर परिषद ने की एक नई पहल की शुरुआत
गुरु की भूमि पांवटा साहिब में गंदगी की समस्या किसी से छुपी नहीं है. भले ही नगर परिषद की ओर से गंदगी को कम करने के लिए समय-समय पर कदम उठाए जाते रहे हैं बावजूद इसके शहर में गंदगी बढ़ती जा रही है. ऐसे में वार्डों को साफ रखने में नगर परिषद ने एक अच्छी शुरुआत की है. अब नगर परिषद द्वारा इस पहल से जहां शहर को साफ सुथरा बनाया जाएगा, वहीं स्थानीय लोगों को भी गंदगी से निजात मिल पाएगा.