पांवटा साहिब: हिमाचल उत्तराखंड को जोड़ने वाले यमुना पुल पर रात के समय रोजाना लंबे-लंबे जाम लग रहे हैं. पांवटा पुलिस ने इस जाम की समस्या से निपटने के लिए योजना तैयार की है.
दरअसल उत्तराखंड से रात के नौ बजे के बाद क्रेशर में जा रहे सैकड़ों ट्रकों की आवाजाही यमुना पुल से होती है, जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. रात के समय आवाजाही कर रहे लोगों को भी परेशानियां हो रही थी. डीएसपी वीर बहादुर ने लोगों को जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए रणनीति तैयार की है.