पांवटा: जिला की पांवटा पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में सब इंस्पेक्टर तनुजा ने गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान स्कूटी चालक से 78 कैप्सूल बरामद किए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
78 कैप्सूल के साथ दबोचा आरोपी
जानकारी अनुसार सब इंस्पेक्टर तनुजा ने चैकिंग के लिए पांवटा साहिब के एनएच-707 सड़क पर hp17 ए 9579 नंबर स्कूटी को रोका. तलाशी के दौरान स्कूटी के अंदर से दो पैकेट कैप्सूल के बरामद हुए. एक में 57 तो दूसरे में 21 कैप्सूल, कुल मिलाकर 78 कैप्सूल बरामद किए गए. वहीं, आरोपी की पहचान नरेंद्र कुमार पांवटा साहिब निवासी के तौर पर हुई है.