हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

6 महीने पहले लापता हुई बेटी को ढूंढने में नाकामयाब पावंटा पुलिस, विरोध में धरने पर बैठा परिवार - Police Station Majra

6 महीने पहले पुरुवाला पंचायत की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया था. परिजनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन उनकी बेटी को ढूंढने में नाकामयाब नजर आ रहा है. इसके विरोध में परिवार एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा है.

paonta-police-failed-to-missing-minor-girl-from-last-six-months
6 महीने पहले लापता हुई बेटी को ढूंढ़ने में नाकामयाब पावंटा पुलिस

By

Published : Mar 2, 2021, 4:17 PM IST

पावंटा साहिबःजिला सिरमौर के पावंटा साहिब में एक परिवार एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा है. 6 महीने पहले पुरुवाला पंचायत की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया था. लड़की के परिजनों ने पुलिस स्टेशन माजरा में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन उनकी बेटी का अब तक कुछ पता नहीं चल सका. 6 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन उनकी बेटी को ढूंढने में नाकामयाब नजर आ रहा है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:कंधे पर स्कूटी उठाए शख्स का वीडियो वायरल

इंसाफ न मिल जाने तक जारी रहेगा धरना

परिजनों को अब तक यह तक पता नहीं चल सका है कि उनकी 17 साल की बेटी जिंदा भी है या नहीं. लापता नाबालिग लड़की के माता-पिता का कहना है कि पुलिस सही तरीके से काम नहीं कर रही है. उन्हें हर स्तर पर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं, लेकिन कुछ कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है. परिजनों का कहना है कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक धरना जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details