पावंटा साहिबःजिला सिरमौर के पावंटा साहिब में एक परिवार एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा है. 6 महीने पहले पुरुवाला पंचायत की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया था. लड़की के परिजनों ने पुलिस स्टेशन माजरा में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन उनकी बेटी का अब तक कुछ पता नहीं चल सका. 6 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन उनकी बेटी को ढूंढने में नाकामयाब नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें:कंधे पर स्कूटी उठाए शख्स का वीडियो वायरल