पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में आयोजित किसान रैली को लेकर प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद है. पूरे शहर को 20 सेक्टर में विभाजित किया गया है. तहसीलदार कपिल तोमर को इन सभी का इंचार्ज बनाया गया है. इसके अलावा नाहन के तहसीलदार देहल चंद को हिमाचल और हरियाणा सीमा पर स्थित बैरियर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पांवटा साहिब में होगी महापंचायत
दरअसल पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में आज किसान महापंचायत होगी और इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इससे पहले कई किसानों की टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को किसानों के संघर्ष और हक की लड़ाई के लिए कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान भी कर चुकी हैं. किसान महापंचायत कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता शिरकत करेंगे.