हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसान महापंचायत: हिमाचल-हरियाणा प्रदेश द्वार पर भारी पुलिस बल तैनात

हरिपुर टोहाना में आज किसान महापंचायत हो रही है. इस दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता शिरकत करेंगे. वहीं, महापंचायत के चलते शहर में पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

paonta sahib
paonta sahib

By

Published : Apr 7, 2021, 1:20 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में आयोजित किसान रैली को लेकर प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद है. पूरे शहर को 20 सेक्टर में विभाजित किया गया है. तहसीलदार कपिल तोमर को इन सभी का इंचार्ज बनाया गया है. इसके अलावा नाहन के तहसीलदार देहल चंद को हिमाचल और हरियाणा सीमा पर स्थित बैरियर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

हिमाचल-हरियाणा प्रदेश द्वार

पांवटा साहिब में होगी महापंचायत

दरअसल पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में आज किसान महापंचायत होगी और इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इससे पहले कई किसानों की टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को किसानों के संघर्ष और हक की लड़ाई के लिए कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान भी कर चुकी हैं. किसान महापंचायत कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता शिरकत करेंगे.

पांवटा शहर में पुलिस बल तैनात

महापंचायत पर पुलिस की पैनी नजर

वहीं, किसान महापंचायत को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बस तैनात किया गया है. हिमाचल और हरियाणा सीमा के प्रवेश द्वार पर भी पुलिस का पहरा है. पांवटा साहिब में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत के आयोजन को लेकर सिरमौर उपायुक्त आर के परूथी और एसपी खुशाल चंद शर्मा भी टीम के साथ तैयार हैं. बीते दिन मंगलवार को जिला प्रशासन ने शहर का दौरा कर अपने कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए थे.

वीडियो.

ये भी पढ़ें-पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में किसान महापंचायत की तैयारियां पूरी, पहुंचेंगे राकेश टिकैत

ABOUT THE AUTHOR

...view details