हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय बाइक चोरों को दबोचा - paonta sahib today news

पांवटा साहिब पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बाइक चोरों के गैंग को पकड़ा है. पुलिस ने इस गैंग के 10 आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ-साथ 9 बाइक रिकवरी की थी. डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने अहम भूमिका निभाई है.

पांवटा पुलिस
पांवटा पुलिस

By

Published : Oct 14, 2020, 6:37 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 7:13 PM IST

पांवटा साहिब: पांवटा साहिब पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पांवटा साहिब पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बाइक चोरों के गैंग को पकड़ा है. पुलिस ने इस गैंग के 10 आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ-साथ 9 बाइक रिकवरी की है.

गौरतलब है कि पांवटा पुलिस ने 2 मामलों में 10 आरोपियों को हिरासत में लिया है और इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस गैंग में बाइक चोरी करने वाले से लेकर बाइक खरीदने वाले पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं.

वीडियो.

इसमें डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने अहम भूमिका निभाई है. रात को गश्त के दौरान दो आरोपी बाइक चोरी करते हुए पकड़े गए थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर मामले की गहनता से जांच की व अन्य लोगों को पकड़ने में भी कामयाब रही.

इस गैंग में हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल के युवक शामिल है. इस गैंग का मास्टरमाइंड हरियाणा क्षेत्र का है,जो युवकों से बाइक चोरी करवाती थी. साथ ही उसके स्पेयर पार्ट अलग करके बेचता था. इस कड़ी में एक कबाड़ी वाले को भी लिस ने गिरफ्तार किया है.

वहीं, युवक पानी के बिल के मीटर भी चोरी करता था. पुलिस की गिरफ्त में आया है. पांवटा पुलिस ने दो टीमों का गठन किया गया था, जिसने अलग-अलग जगह से इन चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के गैंग को पकड़ने के लिए पांवटा साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरों ने भी पुलिस की काफी मदद की है.

Last Updated : Oct 14, 2020, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details