हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा पुलिस ने 832 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को पकड़ा, मामला दर्ज - पांवटा समाचार

पांवटा पुलिस टीम ने दो युवकों से 832 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक चरस का कारोबार करते है, जिसके बाद पांवटा थाने के एएसआई ज्ञान सिंह ने अपनी टीम के साथ भूपपुर बातापुल जामनीवाला लिंक रोड पर दोनों युवकों को स्कूटी पर जाते हुए तलाशी लेने के लिए रोका. तलाशी के दौरान दोनों से 832 ग्राम चरस बरामद की गई.

चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 19, 2020, 12:46 PM IST

पांवटा साहिब:पांवटा पुलिस टीम ने दो युवकों से 832 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो युवक आशीष कुमार निवासी वार्ड नंबर-13 पांवटा साहिब और राजिंदर चौहान वार्ड नंबर-1 पांवटा साहिब को 832 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक चरस के कारोबार में लिप्त है.

जानकारी के आधार पर पांवटा थाने के एएसआई ज्ञान सिंह ने अपनी टीम के साथ भूपपुर बातापुल जामनीवाला लिंक रोड पर दोनों युवकों को तलाशी के रोका. तलाशी के दौरान दोनों से 832 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. सूचना मिलने के बाद पांवटा थाना प्रभारी और डीएसपी वीर बहादुर मौके पर पहुंचे.

वीडियो रिपोर्ट.

डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने बताया कि 832 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को दबोचा गया है. दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने अपने थाना प्रभारियों को आदेश दिए कि नशा तस्कर को किसी भी हालत पर बख्शा नहीं जाएगा. दोनों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

पढ़ें:पांवटा साहिब में हुई आम आदमी पार्टी की बैठक, लिए गए ये फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details