हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यमुना नदी को प्रदूषित कर रहा है नगर परिषद, विभाग के कर्मचारी तट पर फेंक रहे हैं शहर का कचरा - Municipal Council paonta sahib

यमुना नदी को प्रदूषित करने में नगर परिषद कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. नगर परिषद के कर्मचारी शहर का सारा कचरा इकट्ठा करके यमुना के तट पर फेंक देते हैं जिससे शहर में धुआं-धुआं हो जाता है और बीमारियों का खतरा फैल रहा है.

यमुना नदी को प्रदूषित कर रहा है नगर परिषद

By

Published : Nov 5, 2019, 7:10 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में इन दिनों पवित्र नदी मां यमुना कहे जाने वाली यमुना नदी को प्रदूषित करने में नगर परिषद कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. लोग आज भी सुबह शाम मां यमुना की पूजा करते हैं. ग्रंथों में यमुना को श्री कृष्ण की पत्नी भी कहा जाता है, लेकिन विडंबना की बात यह है कि नगर परिषद के कर्मचारी शहर का सारा कचरा इकट्ठा करके यमुना के तट पर फेंक देते हैं.

हजारों की तादाद में श्रद्धालु यमुना के दर्शन और नदी में डुबकी लगाने के लिए यहां आते हैं ताकि सारे पाप मिट सके, लेकिन नगर परिषद अपना समय बचाने के लिए सारा कचरा यमुना के तट पर फेंक देते हैं.

वीडियो
पांवटा शहर के बुद्धिजिवी विकास वालिया ने बताया कि पांवटा शहर का सारा कचरा नगर परिषद यमुना डम्प कर रहे हैं, जो एक गैर कानूनी कार्य है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद स्वच्छ भारत की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इस कचरे में सबसे ज्यादा प्लास्टिक है और कूड़ा उठाने वाले लोग कचरे को चारों तरफ फैला देते हैं, जिसे कोई ना कोई शख्स आग भी लगा देता है. आग लगने से पूरा पांवटा शहर धुआं-धुआं हो जाता है, जिससे बीमारियों का खतरा बहुत ज्यादा हो गया है.

मौके पर मौजूद फायर बिग्रेड के कर्मचारी ने बताया कि इससे पांवटा शहर का वातावरण खराब हो चुका है. नगर परिषद को कचरा कहीं ओर फेंकना चाहिए, जिससे यमुना पवित्र हो सके और यहां के लोगों को भी प्रदूषण से राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details