पांवटा साहिब: पांवटा नगर परिषद के चुनाव रविवार को खत्म हो गए हैं. नगर परिषद चुनाव में इस बार 13 वार्डों में 39 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे, जिनमें बीजेपी के छह उम्मीदवार, कांग्रेस के चार और 3 आजाद उम्मीदवारों ने जीत का सेहरा पहना है. बता दें कि सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदाताओं ने मतदान डालें. 7 बजे के बाद मतगणना शुरू हो गई थी.
वार्ड नंबर एक और दो में यह रहे विजेता
पांवटा में वार्ड नंबर एक में निर्मल कौर ने पिंकी देवी को 562 वोटों से हराया. इस दौरान निर्मल कौर को 754 वोट, पिकी देवी को 183 वोट और नोटा को 8 वोट पड़े हैं. वार्ड नंबर दो में दीपक मलनहंस ने राय चंद को 373 वोटों से हराया. दीपक को 504 वोट, राय चंद को 231 वोट और कर्मबींद्र को 87 वोट पड़े हैं.
यह रहे वार्ड नंबर तीन और चार के परिणाम
वार्ड नंबर तीन से राजरानी सैनी 401 वोटों से जीती हैं. राजरानी को 526 वोट, मोनिका को 125 वोट पड़े, अमनदीप को 115 वोट, राजविंद्र 110 वोट और 6 वोट नोटा को पड़े. वार्ड नंबर चार से दीपा शर्मा ने 191 वोटों से जीत हासिल हुई. दीपा शर्मा को 645 वोट, सरला शर्मा को 454 वोट और नोटा को आठ पड़े हैं.
यहां इन उम्मीदवारों ने हासिल की जीत
वार्ड नंबर पांच से अंजना भंडारी ने नेहा को 239 वोटों से हराया. अंजना को 446 वोट, नेहा 239 वोट, निर्मल को 33 वोट पड़े हैं. वार्ड नंबर छे से रविंद्र पाल सिंह ने सुशील कुमार को 89 वोट से हराया. रविंद्रपाल सिंह को 629 वोट, सुशील को 540 वोट व हरविंद्र कौर को 167 वोट पड़े हैं.
पांवटा नगर परिषद चुनाव Paonta Municipal Council elections वार्ड नंबर नौ में तीनों महिला उम्मीदवारों में रहा मुकाबला
वार्ड नंबर सात में ओम प्रकाश कटारिया ने श्याम लाल को 86 वोटों से हराया. ओम प्रकाश कटारिया को 384 वोट पड़े. श्याम लाल को 298 वोट पड़े हैं. नंबर आठ में रोहताश नांगिया ने संजय सिंगल को 7 वोट से हराया. रोहताश को 358 वोट और संजय सिंघल को 351 वोट पड़े. वार्ड नंबर नौ में मीनू गुप्ता ने सुदेश को 45 वोट से हराया. मीनू गुप्ता को 392 वोट, सुदेश शर्मा 347 वोट, कविता कश्यप को 32 वोट, श्बाना को 46 वोट और 6 नोटा को पड़े हैं.
वार्ड नंबर 10 में 10 वोटों से हुई जीत
वार्ड नंबर 10 में मधुकर डोगरी ने इंद्र जीत मिक्का को 10 वोटों से हराया. डोगरी को 387 वोट, इंद्रजीत मिक्का को 377 वोट, हेमा शर्मा को 355 वोट, अलीम खान को 47 वोट और 9 वोट नोटा को पड़े हैं. वार्ड नंबर 11 से राजिंद्र सिंह ने नीरज गर्ग को 189 वोट से हराया. राजिंद्र सिंह को 624 वोट, नीरज गर्ग को 435 वोट, हरप्रीत को 47 वोट पड़े हैं.
6 बीजेपी, 4 कांग्रेस और तीन निर्दलीय ने हासिल की जीत
वार्ड नंबर 12 से ममता सैनी ने इंदिरा चौहान को 49 वोट से हराया. ममता सेनी को 531 वोट, इंदिरा चौहान को 482 वोट पड़े. वार्ड नंबर 13 से सीमा देवी 312 वोट से जीती हैं. सीमा देवी को 577 वोट मिले और संध्या को 265 वोट मिले हैं. परिणाम के बाद 6 पार्षद बीजेपी, 4 कांग्रेस और तीन निर्दलीय ने जीत का परचम लहराया.
पढ़ें:नाहन में फिर चला बिंदल का जादू! दूसरी बार नगर परिषद पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों का कब्जा