पांवटा साहिब: ऐतिहासिक होला मोहल्ला को लेकर नगर परिषद पांवटा ने कमर कस ली है. मेले की अधिकांश तैयारियां पूरी हो गई है. पांवटा साहिब में इस मेले का आयोजन 10 से 17 मार्च तक किया जाएगा. मेले में हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
होली मेले को लेकर पांवटा नगर परिषद ने कसी कमर, 10 से 17 मार्च तक चलेगा मेला - Paonta MC news
ऐतिहासिक होला मोहल्ला को लेकर नगर परिषद पांवटा ने कमर कस ली है. मेले की अधिकांश तैयारियां पूरी हो गई है. पांवटा साहिब में इस मेले का आयोजन 10 से 17 मार्च तक किया जाएगा.
पांवटा में होली मेले की तैयारियों पूरी
पांवटा साहिब नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एस.एस नेगी ने बताया कि मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि मेले में प्लास्टिक का प्रयोग ना किया जाए और ना ही प्लास्टिक से बने बर्तनों में खाना परोसा जाए. साथ ही मेले के दौरान स्वच्छ्ता का विशेष ख्याल रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:हेट स्पीच मामला: सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग और प्रवेश वर्मा पर FIR दर्ज करने के मामले पर सुनवाई टाली