पांवटा साहिबःनगर परिषद चुनाव संपन्न होने के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा करते ही मीनू गुप्ता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. दरअसल, मीनू गुप्ता को भाजपा द्वारा उपाध्यक्ष का पद ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा खुद दिया गया था.
पांवटा नगर परिषद के चुनाव के दौरान आज उपाध्यक्ष का ताज ओपी कटारिया को दिया गया, जिसके बाद मीनू गुप्ता का गुस्सा बाहर निकल आया और उन्होंने मीडिया के कैमरे के सामने अपना दुखड़ा बयान किया. उनका कहना था कि जान से मारने की धमकी पर भी उन्होनें भाजपा का साथ दिया.
भाजपा को छोड़कर विपक्ष में बैठेंगी मीनू गुप्ता
मीनू गुप्ता ने कहा की मुझे 10 दिन तक एक कमरे में बंद कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि हम भाजपा समर्थित हैं. उसके बावजूद भी भाजपा हमारे ऊपर विश्वास नहीं कर रही है, जिसके चलते उपाध्यक्ष पद भाजपा द्वारा उन्हें नहीं दिया गया. मीनू गुप्ता ने अब भाजपा से बगावत कर ली है. उन्होंने कहा कि भाजपा को छोड़कर अब भाजपा के खिलाफ विपक्ष में बैठेंगी.
इस बारे में पांवटा एसडीएम एलआर वर्मा से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पूरी औपचारिकता होने के बाद ही उपाध्यक्ष और अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि सभी को पहले ही प्रोसीजर समझा दिया गया था.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला! आधार कार्ड में उम्र 130 साल