पांवटा साहिब:गांवों का कायाकल्प करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर साल एक-एक ग्राम पंचायत को लाखों-करोड़ों रुपए देते हैं. इन पैसों से वहां शौचालय, नाली खड़ंजा, पानी, साफ सफाई, पक्के निर्माण कार्य होते हैं. ऐसे में जब से पांवटा ब्लॉक अधिकारी प्रताप चौहान ने कार्यभार संभाला है तब से वे ऐसी ही सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
ब्लॉक अधिकारी प्रताप चौहान ने बताया कि मनरेगा का कार्य ग्रामीण इलाकों में ही देखने को मिलता है, लेकिन उन्होंने जब से कार्यभार संभाला है तब से गांव के साथ-साथ शहरों में भी मनरेगा के कार्य पंचायतों में करवाए जा रहे हैं. इसके अलावा सरकार की हर छोटी-बड़ी योजना धरातल पर पहुंचाई जा रही है, ताकि लोगों को सरकारी योजना से फायदा मिले. प्रताप चौहान ने बताया कि उनका लक्ष्य यह है कि पावंटा विकासखंड को विकास की हर योजना से जोड़ा जाए ताकि पंचायतों में चौमुखी विकास हो और लोगों को रोजगार मिल सके.