हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले ने पकड़ा तूल, पांवटा कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन - कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

पांवटा साहिब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन भेजा है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मामले की जांच की मांग उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से करवाने की मांग की है.

paonta block congress sends memorandum to the governor through sdm
पांवटा कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

By

Published : Jun 6, 2020, 4:16 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन भेजा है. पांवटा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अगुवाई में ज्ञापन एसडीएम पांवटा साहिब के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मामले की जांच की मांग उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से करवाने की मांग की है. साथ ही बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व नाहन से विधायक डॉ. राजीव बिंदल को अपने विधायक पद से भी इस्तीफा देने की बात कही है. कांग्रेस कमेटी कहना है कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कमान खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास ही है, इसलिए वह भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी से बच नहीं सकते. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग और कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि बीजेपी में भ्रष्टाचार पूरी तरह से पनप चुका है. बीजेपी की जीरो टॉलरेंस नीति का पर्दाफाश हो चुका है. हाल ही में हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल का इस्तीफा दिया जाना गिरफ्तारी से बचने का एक राजनीति स्टंट है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:विश्व पर्यावरण दिवस: पॉल्यूशन बोर्ड सिरमौर ने फैक्ट्री के मालिकों के साथ किया पौधा रोपण

उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए लोग अपनी आय का कुछ हिस्सा दे रहे हैं. कोरोना से लड़ने के लिए हर वर्ग संभव मदद कर रहा है और इसी बीच बीजेपी स्वास्थ्य विभाग में घोटाले कर रही है. एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने बताया कि कांग्रेस ब्लॉक कमेटी ने एक ज्ञापन दिया है, जिसे जल्द राज्यपाल तक पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:नाहन: HRTC चालकों-परिचालकों को नहीं मिला मई माह का वेतन, जल्द भुगतान करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details