पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा प्रशासन के सख्त रवैए से पूरे पांवटा के रेत बजरी माफियाओं में बड़ा हड़कंप मच गया है. दरअसल पुलिस फॉरेस्ट, माइनिंग और पांवटा प्रशासन (Illegal Mining in Paonta Sahib) की टीम ने बुधवार को यमुना नदी के किनारे चल रहे स्टोन क्रशर पर छापेमारी की. इस दौरान (Raid on stone crusher in Paonta) पुलिस ने छह ट्रैक्टरों को जब्त भी किया.
मौके पर मौजूद एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने (SDM Paonta) बताया कि गैरी नामक क्रशर के समीप वन विभाग की करोड़ों रुपए की संपदा को माफियाओं ने तहस-नहस कर दिया है. उन्होंने बताया कि यहां (Action of Mining department Paonta) पर सैकड़ों पेड़ को नष्ट कर रेत बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है. लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि यमुना नदी में माफियाओं ने अपना आतंक मचा रखा है, जिसके बाद पांवटा साहिब प्रशासन (Illegal Mining in Yamuna River) ने सख्त रवैया अपनाया.