नाहन: केंद्र सरकार द्वारा आयुष ग्राम परियोजना शुरू की गई है. इसके तहत सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र की 3 पंचायतों को चयनित किया गया है. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेद पद्धति से संबंधित क्षेत्रों का विकास करना है.
दरअसल आयुष ग्राम योजना में बनकलां, सतीवाला और कोलर पंचायतों को शामिल किया गया है. प्रत्येक पंचायत के लिए 10 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है, ताकि संबंधित तीनों पंचायतों का आयुर्वेदिक तरीके से विकास किया जा सके. आयुर्वेद विभाग द्वारा प्रथम चरण में औषधीय पौधे वितरित किए गए हैं. दूसरे चरण में योग शिविर के साथ-साथ प्राकृतिक खेती के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
सिरमौर जिला के कार्यकारी आयुर्वेद अधिकारी डॉ. योगेंद्र ठाकुर ने बताया कि आयुष ग्राम परियोजना के तहत तीन पंचायतों का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को आयुर्वेद पद्धति से जोड़ने के साथ-साथ क्षेत्र का आयुर्वेद तरीके से विकास करना है. गांव में ही लोगों को जड़ी बूटियों से इलाज करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि वह बीमार होने से बच सकें.