हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Oct 13, 2019, 9:11 PM IST

ETV Bharat / state

पच्छाद उपचुनाव: पंचायती राज मंत्री बोले- अधूरे मन के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं कांग्रेस प्रत्याशी

मीडिया से बातचीत करते हुए पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा नेगेटिव पॉलिटिक्स करती है. अब जब कांग्रेस द्वारा यह देखा जा रहा है कि माहौल उनके अनुकूल नहीं है, लिहाजा वह बेबुनियाद आरोप लगा रही है.

वीरेंद्र कंवर, पंचायती राज मंत्री

नाहन: पच्छाद उपचुनाव के प्रचार के लिए भाजपा ने अपने कई मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा है. इसी के तहत पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी पच्छाद के प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं. इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस पर निशाना साधा और दोनों सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया.

मीडिया से बातचीत करते हुए पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा नेगेटिव पॉलिटिक्स करती है. अब जब कांग्रेस द्वारा यह देखा जा रहा है कि माहौल उनके अनुकूल नहीं है, लिहाजा वह बेबुनियाद आरोप लगा रही है.

कंवर ने कहा कि कांग्रेस हारी हुई लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने गंगूराम मुसाफिर पर निशाना साधते हुए कहा कि पच्छाद से कांग्रेस के प्रत्याशी स्वयं चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे, वह भी अधूरे मन के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं.

वीरेंद्र कंवर, पंचायती राज मंत्री

पंचायती राज मंत्री ने दावा किया कि भाजपा पच्छाद सीट को प्रबल बहुमत के साथ जीतेगी. यही नहीं बल्कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की दोनों सीटों पर भाजपा विजय की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि पच्छाद चुनाव प्रचार बहुत अच्छा चला हुआ है. हर मतदान केंद्र तक कार्यकर्ता डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर जी जनता अपनी मुहर लगाएगी. अब देखना यह होगा कि उपचुनाव के दंगल में कौन सी पार्टी विजय रथ पर सवार हो पाती है. यह तो 24 अक्तूबर को ही तय हो पाएगा. अलबत्ता दोनों ही पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.

ये भी पढ़ें- 'अर्थव्यवस्था लेई बेहतर है भारत कन्ने चीन री मुलाकात'

ABOUT THE AUTHOR

...view details