हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में पंचायत सचिवों की समीक्षा बैठक, सभी योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश - हिमाचल हिंदी न्यूज

राजगढ़ में पंचायत सचिवों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान खंड विकास अधिकारी आरके शर्मा ने सभी सचिवों को निर्देश दिए कि इन सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

Panchayat Secretaries review meeting
पंचायत सचिवों की समीक्षा बैठक

By

Published : Nov 5, 2020, 8:01 AM IST

राजगढ़: खंड विकास कार्यालय राजगढ़ के सभागार में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी आरके शर्मा ने की, जिसमें पंचायत सचिवों ने भाग लिया.

समीक्षा बैठक में पंचायती राज विभाग व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना और राज्य वित आयोग से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई.

खंड विकास अधिकारी आरके शर्मा ने सभी सचिवों को निर्देश दिए कि इन सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और इन योजनाओं के तहत जो काम सालों से लंबित पड़े हैं उनकी वसूली के बारे रिपोर्ट तैयार कर खंड विकास कार्यालय को भेजें, ताकि आगामी कार्रवाई के लिए जिला मुख्यालय को भेजा जा सके.

खंड विकास अधिकारी आरके शर्मा ने सचिवों से कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता को दें, ताकि आम जन मानस को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें:नए बने तीन नगर निगमों को मिले कमिश्नर, CS ने जारी किए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details