राजगढ: विधायक रीना कश्यप के समर्थन पंचायत प्रतिनिधि खुलकर सामने आ गए हैं. ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजकुमार के बयान पर पंचायत प्रतिनिधियों ने पलटवार किया है.
पंचायत समिति राजगढ़ के चैयरमैन सरोज शर्मा, ग्राम पंचायत नेरी कोटली के प्रधान राकेश ठाकुर व भाजपा आईटी सेल के सदस्य ओमप्रकाश तोमर ने पंचायत के दर्जनों लोगों के साथ स्थानीय विधायक रीना कश्यप से मुलाकात की. सभी ने एक सुर में कांग्रेस नेता पर निशाना साधा है.
लोगों ने जताया आक्रोश
पंचायत के दर्जनों लोगों ने कहा कि कांग्रेस के नेता अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. पंचायत में कई विकास कार्य हुए हैं. बतादें कि कुछ दिनों पहले नेरी कोटली के डरेना निवासी व कांग्रेस ब्लॉक के उपाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने स्थानीय विधायक रीना कश्यप पर पंचायत में विकास कार्य ना करवाने को लेकर आरोप लगाए थे.
विधायक का जताया आभार
नेरी कोटली पंचायत के लोगों ने कहा कि पहले यहां कोई सड़क सुविधा नहीं थी, लेकिन रीना कश्यप के विधायक बनने के बाद आज डरैना गांव सड़क से जुड़ चुका है. जिसके लिए पंचायतवासी व खासकर डरैना गांव के लोग विधायक रीना कश्यप के आभारी हैं.
ये भी पढ़ें:पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान, युवाओं ने 5 किलोमीटर पहाड़ चढ़कर खुद बिछाई पाइपलाइन