शिलाई: सिरमौर जिले में पंचायत चुनाव के ऐलान से पहले ही प्रधान और उपप्रधान का चयन कर लिया गया है. मामला कोटी उतरोऊ से कटकर बनी नई पंचायत बॉम्बल से जुड़ा है. शिरगुल महाराज के मंदिर में एकत्रित होकर ग्रामीणों ने पंचायत डालकर इसका फैसला लिया है, जिसमें प्रधान और उपप्रधान के नाम तय कर लिए गए हैं. रोस्टर जारी होने के बाद प्रधान पद आरक्षित होने की स्थिति में पर्ची से निकाले गए. प्रधान और उपप्रधान की रजामंदी से ही प्रधान का फैसला होगा.
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में देवता का आदेश सर्वोपरि है, कहीं महत्वपूर्ण फैसले ग्रामीण देवी-देवताओं के दरबार में जाकर करते हैं. सिरमौर में हाल ही में बनी बॉम्बल पंचायत में ऐसा देखने को मिला. पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 700 है. इनमें से अकेले बॉम्बल में ही 400 मतदाता हैं. सोमवार को गांव में स्थिति देवता के प्रांगण में एकत्रित होकर ग्रामीणों ने बैठक की. इसमें पंचायत के 4 गांव के हर परिवार से एक-एक सदस्य को बुलाया गया था.