राजगढ़:पंचायत समिति राजगढ़ की चेयरमैन सरोज शर्मा ने विकास खंड राजगढ़ के सभी अधिकारियों से आग्रह किया है कि आम और कमजोर तबके के लोगों की समस्याओं का निवारण शीघ्रता से किया जाए, ताकि उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें.
पंचायत समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और विकास कार्यों का समय पर लाभ तभी आम लोगों तक पहुंच सकता है. जब सरकारी अधिकारी त्वरित तरीके से योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएंगे.
सड़कों की दशा सुधारने की नितांत आवश्यकता
यह जानकारी देते हुये पंचायत समिति राजगढ़ के सचिव नितेश भाटिया ने बताया कि सरोज शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों की दशा सुधारने की नितांत आवश्यकता है और सड़कें सुधरने पर ही इलाका पर्यटन, कृषि व बागवानी की दृष्टि से विकसित हो सकता है.
पंचायत समिति संगड़ाह की पहली बैठक के दौरान पंचायत समिति के विभिन्न मदों से अगले वित्त वर्ष का बजट भी अनुमोदित किया गया. खंड विकास अधिकारी अरविंद गुलेरिया ने बताया कि इस बैठक में सभी पंचायत समिति के सदस्यों के सुझाव लिए गए व आगामी कार्य योजना को इन्हीं सुझाव के अनुरूप तैयार किया जाएगा.
गुलेरिया ने कहा कि पिछले पंचायत समिति सदस्यों के जो कार्य अभी तक नहीं हो पाए हैं उनको प्रथामिकता के आधार पर किया जाए. बैठक में आगामी 22 मार्च को विश्व जल दिवस व ग्राम सभाओं के आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई. इस बैठक में पंचायत समिति राजगढ़ के वाईस चेयरमैन जितेंद्र कुमार सहित सभी 13 अन्य सदस्यों ने भाग लिया. इसके साथ राजगढ़ उपमंडल के सभी विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों ने भाग लिया.
'पंचायत समिति सदस्यों के कार्य प्रथामिकता के आधार पर किए जाएं'
वहीं, खंड विकास अधिकारी अरविंद गुलेरिया ने बताया कि इस बैठक में सभी पंचायत समिति के सदस्यों के सुझाव लिए गए व आगामी कार्य योजना को इन्ही सुझाव के अनुरूप तैयार किया जाएगा. गुलेरिया ने कहा कि पिछले पंचायत समिति सदस्यों के जो कार्य अभी तक नहीं हो पाये हैं उनको प्रथामिकता के आधार पर किए जाएं.
ये भी पढ़ें-ऊना सेना भर्ती में युवाओं ने धांधली के लगाए आरोप...सड़क पर लगाया जाम, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग