राजगढ़: खंड विकास कार्यलय राजगढ़ में पंचायत समिति राजगढ़ द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता पंचायत के चैयरमैन प्रताप ठाकुर द्वारा की गई.
जानकारी देते हुये पंचायत निरीक्षक नितेश भाटिया ने बताया कि इस बैठक में सर्व प्रथम खंड विकास अधिकारी राजगढ़ आरके शर्मा ने ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग द्वारा चलाए जा विभिन्न विकास कार्य के बारे विस्तार से जानकारी दी.
इसके बाद पिछली बैठक में हुई कार्रवाई की समीक्षा की गई और आय व्यय पर चर्चा के बाद उसे अनुमोदन के लिए सदन के समक्ष रखा गया. बैठक में जल शक्ति विभाग से संबथित मामलो पर सहायक अभियतां ने मामलों को जल्द निपटाने का आश्वासन दिया समिति के चेयरमैन प्रताप ठाकुर ने बैठक में अनुपस्थिति रहने वाले विभागों पर खेद प्रकट करते हुये कहा कि ऐसे विभागों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जायें.
इस बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी, उद्यान विकास अधिकारी, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित हुये और सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
खंड विकास अधिकारी आर के शर्मा ने सरकार द्वारा पंचायत समितियों को दिये गये बजट के बारे में विस्तार से बताया इस बैठक में पंचायत समिति के सदस्यों के साथ-साथ पंचायत समिति की उपाध्यक्ष तारा ठाकुर, सहायक अंभियता संदीप चौहान, समाज शिक्षा एवं खंड योजना कुलदीप ठाकुर आदि उपस्थित रहे.