नाहन: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाला एक युवक हरियाणा के नारायणगढ़ में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. नारायणगढ़ में एक निजी कंपनी में कार्यरत युवक को पिछले एक सप्ताह से बुखार की शिकायत थी. बीते बुधवार को युवक का नारायणगढ़ में कोरोना सैंपल लिया गया था. रिपोर्ट आने से पहले ही युवक पच्छाद क्षेत्र के बागपशोग पंचायत में अपने घर आ गया. संबंधित युवक की ट्रैवल हिस्ट्री नारायणगढ़ से घर तक हरियाणा रोडवेज व हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में सफर की रही है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को जब हरियाणा में युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो नारायणगढ़ के स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक की तलाश करने लगी, लेकिन तब तक संबंधित युवक अपने घर बागपशोग पहुंच चुका था. नारायणगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी सिरमौर जिला के डीसी व सीएमओ को दी.
वहीं, शुक्रवार दोपहर बाद पूरी जानकारी इकट्ठी करने के बाद प्रशासन ने शाम के समय युवक को उसके घर से सराहां कोविड हेल्थ सेंटर में शिफ्ट कर दिया. मामले की पुष्टि डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने की है.