राजगढ़: कोरोना काल में कुछ लोग कच्ची शराब बनाने और बेचने के काम मे जुटे हैं. पच्छाद पुलिस ने घिनिघाड़ क्षेत्र से 15 लीटर कच्ची शराब पकड़ने के साथ जंगल में अवैध तरीके से तैयार की जा रही लाहन को भी नष्ट किया है. एसएचओ पच्छाद सुभाष चन्द ने मामले की पुष्टि की है.
पच्छाद पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर बढ़ी कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर दो अलग-अलग मामलों में घिनिघाड़ क्षेत्र से 15 लीटर कच्ची शराब व 100 लीटर के करीब लाहन नष्ट की है. थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि घिनिघाड़ के ढंगयार स्तिथ जंगल मे बड़े-बड़े ड्रम में किसी ने बढ़ी मात्रा में लाहन रखी है.