नाहन: जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में मतदान प्रतिशत का सही आंकड़ा मंगलवार को सामने आया है, क्योंकि दुर्गम क्षेत्र होने के कारण देर रात तक ही यह आंकड़ा जुटाया जा सका. बता दें कि देर शाम 72.85 प्रतिशत आंकड़ा आया था, लेकिन सारा डाटा इकठ्ठा होने के बाद इसमें थोड़ा इजाफा हुआ है. अब उपचुनाव में मतदान की प्रतिशतता 73.10 के आसपास रही है.
पच्छाद उपचुनाव मतदान का सही आंकड़ा आया सामने, यहां होगी काउंटिंग - पच्छाद उपचुनावकी मतगड़ना
पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में मतदान प्रतिशत का सही आंकड़ा मंगलवार को सामने आया है. देर शाम 72.85 प्रतिशत आंकड़ा आया था, लेकिन सारा डाटा इकठ्ठा होने के बाद इसमें थोड़ा इजाफा हुआ है.
pachad bypolls voting percentage
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि बीते दिन पच्छाद में हुए उपचुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्वक संपन्न हुए. वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना की जानकारी प्रशासन को नहीं मिली. उन्होंने बताया कि उपचुनाव में 73.10 प्रतिशत के आसपास मतदान हुआ है. उपचुनाव की मतगणना 24 अक्टूबर को सुबह 8 बजे राजगढ़ के डिग्री कॉलेज में होगी. उन्होंने कहा कि सुबह सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की काउंटिंग होगी और उसके बाद ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी.