राजगढ़: बनीयूरा बाबा मंदिर परिसर में पच्छाद भाजपा युवा मोर्चा की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में स्थानीय विधायक रीना कश्यप ने भी शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधन में विधायक रीना कश्यप ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया.
रीना कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार का तीन साल का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है. मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. रीना कश्यप ने कहा कि रासू मांदर क्षेत्र पच्छाद विधान सभा का सबसे दूर दराज क्षेत्र है और यहां कि समस्याओं से वह भली भांति परिचित हैं. इन समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से निवारण किया जा रहा है.