पांवटा साहिब:गुरु की नगरी पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले ब्यास गांव (Beas village of Paonta Sahib) में देर रात एक बैल गहरे कुएं में जा (Ox fell into the well) गिरा. सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और बिना समय गवाएं लोगों ने तुरंत जेसीबी मशीन बुलाई. जेसीबी के जरिए बैल को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया. पंचायत के प्रधान सुरेश ने बताया कि वीरवार देर रात एक बैल कुएं में गिर गया था. जिसके बाद में मौके पर लोगों ने बैल को बाहर निकालने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाए. जिसके बाद बैल को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी.
Paonta Sahib: देर रात कुएं में जा गिरा बैल, JCB से रेस्क्यू कर निकाला बाहर - कुएं में जा गिरा बैल
गुरु की नगरी पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले ब्यास गांव में देर रात एक बैल गहरे कुएं में जा (Ox fell into the well) गिरा. सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और बिना समय गवाएं लोगों ने तुरंत जेसीबी मशीन बुलाई. जेसीबी के जरिए बैल को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं, मौके पर बैल के उपचार के लिए पशु पालन विभाग की टीम भी पहुंची हुई थी.
![Paonta Sahib: देर रात कुएं में जा गिरा बैल, JCB से रेस्क्यू कर निकाला बाहर Ox fell into the well](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15082944-thumbnail-3x2-ox.jpg)
उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने मिलकर जेसीबी की सहायता से 2 घंटे के रेस्क्यू बाद बैल को सुरक्षित बाहर निकाल. वहीं, मौके पर बैल के उपचार के लिए पशु पालन विभाग की टीम भी पहुंची हुई थी. पंचायत के प्रधान सुरेश ने बताया कि जेसीबी मशीन के ड्राइवर मुकेश मक्का ने सभी काम छोड़कर सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाया और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बैल को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका. उन्होंने गुज्जर बस्ती के लोगों से अपने पशुओं को आवारा सड़कों या खेतों में न छोड़ने अपील भी की. उन्होंने कहा कि इन दिनों गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी है. इसके अलावा आवारा पशु लोगों के लिए भी मुसीबत बन सकते हैं.