नाहन: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में ओवलोडिड टिप्परों पर पुलिस व आरटीओ विभाग सख्त हो गया है. इसी के तहत पुलिस व क्षेत्रीय परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने पांवटा साहिब में शुक्रवार देर रात ओवलोडिड टिप्परों पर कार्रवाई अमल में लाई. इस दौरान टीम ने 6 टिप्पर मालिकों पर कार्रवाई करते हुए 1.40 लाख रुपये का जुर्माना (Overloaded tippers fined in Paonta Sahib) लगाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों विभागों की संयुक्त टीम ने स्थानीय विश्वकर्मा चौक पर रात्रि 10:00 बजे से 11:00 बजे तक नाका लगाया हुआ था. इस दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी.
नाकाबंदी के दौरान टीम को 6 टिप्पर ऐसे मिले, जिसमें क्षमता से अधिक भार ढोया जा रहा था. टिप्पर मालिकों पर शिकंजा कसते हुए टीम ने इन आधा दर्जन टिप्परों पर 1.40 लाख रुपये का जुर्माना किया. विभाग की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. बता दें कि पांवटा साहिब में खनन सामग्री या फिर अन्य सप्लाई को टिप्परों व ट्रकों पर क्षमता से अधिक ढोया जा रहा है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से यहां हादसे की भी आशंका बनी रहती है. यही नहीं क्षमता से अधिक भार होने के चलते टिप्परों की रफ्तार धीमी होने से अन्य वाहन चालकों को ट्रैफिक की भी समस्या से दोचार होना पड़ता है.