हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आउटसोर्स कर्मियों ने समस्याओं को लेकर बिजली बोर्ड के एसई से की मुलाकात, जल्द समाधान करने की उठाई मांग - Sirmour latest news

हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड आउट सोर्स यूनियन जिला सिरमौर इकाई के अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि आज कुछ मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली बोर्ड में तैनात आउट सोर्स कर्मचारियों को न तो समय पर वेतन मिल रहा है और न ही उनका ईपीएफ कट रहा है. इस पर एसई ने उन्हें समय पर वेतन देने का आश्वासन दिया.

Outsource employees
फोटो

By

Published : Apr 1, 2021, 6:14 PM IST

नाहनः हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड आउट सोर्स यूनियन जिला सिरमौर इकाई ने गुरुवार को जिला मुख्यालय नाहन में बिजली बोर्ड के नाहन स्थित अधीक्षण अभियंता मनदीप सिंह से मुलाकात की. इस दौरान आउट सोर्स कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता के सामने अपनी समस्याओं को रखा और जल्द से जल्द समाधान की मांग की.

350 कर्मचारियों को परेशानी का करना पड़ रहा सामना

दरअसल आउट सोर्स कर्मियों का आरोप है कि उन्हें समय पर वित्तिय लाभ नहीं मिल रहे हैं, जिसके कारण जिला में बिजली बोर्ड में तैनात तकरीबन 350 कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आउट सोर्स कर्मियों द्वारा रखी गई विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए अधीक्षण अभियंता ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

वीडियो

बिजली बोर्ड में तैनात आउट सोर्स कर्मचारियों ने ये लगाए आरोप

हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड आउट सोर्स यूनियन जिला सिरमौर इकाई के अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि आज कुछ मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली बोर्ड में तैनात आउट सोर्स कर्मचारियों को न तो समय पर वेतन मिल रहा है और न ही उनका ईपीएफ कट रहा है. इस पर एसई ने उन्हें समय पर वेतन देने का आश्वासन दिया.

यही नहीं संबंधित ठेकेदार द्वारा भी पिछले 6 से 7 महीनों से ईपीएफ जमा नहीं करवाया है, जबकि कार्यालय से ईपीएफ की राशि ले ली गई है. 20 से 25 तारीख को आउटसोर्स कर्मियों को वेतन मिल रहा है, जबकि बिजली बोर्ड द्वारा 7 तारीख को चेक काटकर दे दिया जाता है. उन्होंने संबंधित समस्याओं के तुरंत समाधान की मांग की.

स्थाई नीति बनाने की मांग की

बिजली बोर्ड के आउट सोर्स कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से भी उनके लिए स्थाई नीति बनाने की मांग की है, क्योंकि वह पिछले 15 सालों से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, लेकिन अब संबंधित कर्मचारियों को बाहर निकालने की कवायद भी शुरू हो गई है, जिसका यूनियन ने विरोध जताया है.

ये भी पढ़े :-1950 में मंडी को बनाया गया था नगर पालिका, स्वामी कृष्णनंद पहली बार चुनाव जीतकर बने थे अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details