राजगढ़ः एसडीएम कार्यालय में कोरोना महामारी की समीक्षा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने की. इस बैठक में पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थय विभाग, नगर पंचायत राजगढ़ व ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया.
कोरोना पाॅजिटिव को स्वास्थ्य मानकों के अनुसार किया होम आइसोलेट
एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है और इसके दृष्टिगत यह आवश्यक है कि सभी सतर्क रहें और प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि उपमण्डल में यदि कोई व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव आता है तो उसे स्वास्थ्य मानकों के अनुसार शीघ्र अति शीघ्र होम आइसोलेट अथवा अस्पताल में रखा जाए और उसका तुंरत उपचार शुरू कर दिया जाए.
उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो ग्राम पंचायतों के प्रधानों, उप प्रधानों, आशा वर्कर या फिर स्वास्थय विभाग व स्थानीय प्रशासन से फोन पर संपर्क कर सकता है ताकि उसकी समस्या को हल का जल्द हल किया जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव रोगी के प्राथमिक सम्पर्क में आए व्यक्तियों को भी आइसोलेशन के लिए प्रेरित करें और उनका आरटीपीसीआर परीक्षण करवाया जाना चाहिए.