नाहनः केंद्र सरकार ने समाज को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से फिट इण्डिया मूवमेंट की शुरूआत की है. फिट इण्डिया के तहत सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के चौगान मैदान में एक ऑपन एयर जिम और एक्यूप्रेशर ट्रैक बनाया जा रहा है. इससे स्थानीय लोग और युवाओं को व्यायाम से जुड़ने के साथ ही एक्यूप्रेशर ट्रैक के जरिए ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से भी निजात पाने में मदद मिलेगी.
बात दें कि इन दिनों चौगान मैदान में ऑपन एयर जिम का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. वहीं, इस निर्माण कार्य से खिलाड़ी और स्थानीय लोग खुश नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि इसके बनने से युवा वर्ग के साथ बुजुर्गों को भी फायदा होगा. सेना में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं को इसका सबसे अधिक लाभ होगा. इसके लिए उन्हें जिम का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा.