हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन चौगान में ऑपन एयर जिम के साथ बनेगा एक्यूप्रेशर ट्रैक, स्थानीय लोग और खिलाड़ी खुश - acupressure track at nahan

केंद्र सरकार के फिट इण्डिया मूवमेंट के तहत नाहन के चौगान मैदान में एक ऑपन एयर जिम और एक्यूप्रेशर ट्रैक बनाया जा रहा है. इससे स्थानीय लोग और युवा व्यायाम के साथ ही एक्यूप्रेशर ट्रैक से ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से भी निजात मिलेगी.

open air gym and acupressure track at nahan
नाहन में ऑपन एयर जिम और एक्यूप्रेशर ट्रैक

By

Published : Feb 7, 2020, 2:24 PM IST

नाहनः केंद्र सरकार ने समाज को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से फिट इण्डिया मूवमेंट की शुरूआत की है. फिट इण्डिया के तहत सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के चौगान मैदान में एक ऑपन एयर जिम और एक्यूप्रेशर ट्रैक बनाया जा रहा है. इससे स्थानीय लोग और युवाओं को व्यायाम से जुड़ने के साथ ही एक्यूप्रेशर ट्रैक के जरिए ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से भी निजात पाने में मदद मिलेगी.

बात दें कि इन दिनों चौगान मैदान में ऑपन एयर जिम का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. वहीं, इस निर्माण कार्य से खिलाड़ी और स्थानीय लोग खुश नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि इसके बनने से युवा वर्ग के साथ बुजुर्गों को भी फायदा होगा. सेना में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं को इसका सबसे अधिक लाभ होगा. इसके लिए उन्हें जिम का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा.

वीडियो.

दिव्यांग एथलीट वीरेंद्र ने बताया कि यह सरकार का बहुत सराहनीय काम है. इससे युवा वर्ग स्वास्थ्य लाभ लेने के साथ ही नशे से भी दूर रहेगा. इस जिम में युवाओं के इलावा अन्य वर्ग के सभी लोग आ सकेंगे.

स्थानीय निवासी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस जिम के बनने से युवा वर्ग को लाभ मिलेगा. साथ ही यहां पर एक्यूप्रेशर ट्रेक भी बनाया जा रहा है, जिससे आम लोगों को भी फायदा होगा.

उपायुक्त सिरमौर डॉ राज कृष्ण परुथी ने बताया कि फिट इण्डिया के तहत चौगान मैदान में ऑपन जिम और एक्यूप्रेशर ट्रेक बनाया जा रहा है. इससे लोगों को स्वस्थ रहने बारे जागरूकता बढ़ेगी और स्वस्थ भी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details