हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचे दो कोरोना मरीज, OPD को किया गया सील - himachal news

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आने से ओपीडी को सील कर दिया गया है. मामला सामने आने के बाद ओपीडी को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा है.

OPD sealed of Medical College Nahan
फोटो

By

Published : Jul 29, 2020, 5:30 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की ओपीडी बुधवार को सील कर दी गई है. बताया जा रहा है कि यहां पर मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पहुंचे थे. एहतियात के तौर पर अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. मामला सामने आने के बाद ओपीडी को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

दरअसल शिलाई से नाहन मेडिकल कॉलेज में सरकारी नौकरी के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट लेने के लिए दो व्यक्ति पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. हालांकि दोनों संक्रमित व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा चुका है, लेकिन मामले की संजीदगी को देखते हुए बुधवार सुबह मेडिकल कॉलेज की ओपीडी को सील कर दिया गया.

मेडिकल कॉलेज नाहन के कार्यकारी एमएस डॉ. निर्दोष भारद्वाज ने बताया कि दो संक्रमित व्यक्तियों के यहां पहुंचने की वजह से ओपीडी को सील कर दिया गया है. सेनिटाइजेशन तक एक दिन के लिए फिलहाल ओपीडी बंद की गई है. डॉ. निर्दोष ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन अपने स्तर पर बैठक बुलाकर मामले में आगे की रणनीति तय करेगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में TET की परीक्षाएं स्थगित, अगले आदेशों तक करना होगा इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details