नाहन: जिला सिरमौर के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की ओपीडी बुधवार को सील कर दी गई है. बताया जा रहा है कि यहां पर मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पहुंचे थे. एहतियात के तौर पर अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. मामला सामने आने के बाद ओपीडी को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा है.
दरअसल शिलाई से नाहन मेडिकल कॉलेज में सरकारी नौकरी के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट लेने के लिए दो व्यक्ति पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. हालांकि दोनों संक्रमित व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा चुका है, लेकिन मामले की संजीदगी को देखते हुए बुधवार सुबह मेडिकल कॉलेज की ओपीडी को सील कर दिया गया.